Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते हुए लाल निशान में नजर आये। जबकि इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और बजाज ऑटो के शेयर में हरे निशान में नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो एबीबी इंडिया, एमसीएक्स, आईसीआईसीआई प्रू, ल्यूपिन, अदाणी पोर्ट्स और जेके सीमेंट के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
