एग्रो केमिकल बनाने वाली कंपनी, बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (Best Agrolife Ltd) ने शु्कर्वार 29 मार्च को 139 करोड़ रुपये में सुदर्शन फार्म केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Sudarshan Farm Chemicals) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से बेस्ट एग्रोलाइफ को ‘ऑफ-पेटेंट’ (जिनके पेटेंट की अवधि समाप्त हो चुकी है) मॉलीक्यूल्स के लिए किफायती लागत और खास मैन्यूफैक्चरिंग रूट विकसित करने में सुदर्शन फार्म की क्षमता का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।