Get App

Best Stock after Correction: 26% की गिरावट ने बनाया गोल्डेन चांस, एक्सपर्ट ने इस पीएसयू स्टॉक पर लगाया दांव

Best Stock after Correction: धैर्य रखकर मार्केट से अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। आमतौर पर जब बिकवाली का दौर आता है तो बहुत से निवेशक घबराहट में अपनी होल्डिंग बेचने लगते हैं और फिलहाल नई खरीदारी से बचते हैं। हालांकि मार्केट के कई जानकारों का मानना है कि इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए क्योंकि अच्छे स्टॉक्स काफी सस्ते भाव में मिल जाते हैं। ऐसा ही एक पीएसयू स्टॉक ब्रोकरेज इंवेस्टेक ने सुझाया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:42 AM
Best Stock after Correction: 26% की गिरावट ने बनाया गोल्डेन चांस, एक्सपर्ट ने इस पीएसयू स्टॉक पर लगाया दांव
NTPC Share Price: पावर सेक्टर की दिग्गज पीएसयू एनटीपीसी के शेयर रिकॉर्ड हाई से 26 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक की माने तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए और इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।

NTPC Share Price: पावर सेक्टर की दिग्गज पीएसयू एनटीपीसी के शेयर रिकॉर्ड हाई से 26 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक की माने तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए और इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। टारगेट प्राइस में इस कटौती का असर आज शेयरों पर भी दिख रहा है और फिलहाल बीएसई पर 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 331.70 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.08 फीसदी फिसलकर 330.00 रुपये तक आ गया था।

NTPC पर ब्रोकरेज क्यों है फिदा?

इंवेस्टेक ने एनटीपीसी में निवेश के लिए टारगेट प्राइस 457 रुपये से घटाकर 421 रुपये कर दिया है लेकिन खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसके पास रेगुलेटेड बिजनेस मॉडल में मजबूत और स्थायी कोल-बेस्ड कैपेसिटी है जो रिस्क सह सकता है। इसके अलावा कंपनी रिन्यूएबल कैपेसिटी भी जोड़ रही है।

कंपनी के कारोबार की बात करें तो देश की सबसे बड़ी पावर जेनेरेटर का प्रोडक्शन वित्त वर्ष 2024 के नौ महीने अप्रैल-दिसंबर में सालाना आधार पर 3.82 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने दिसंबर 2024 तिमाही में करीब 32.5 हजार करोड़ बिजली तैयार की। इस दौरान माइन्स से इसने करीब 3.09 करोड़ टन कोयला निकाला जो सालाना आधार पर 23 फीसदी अधिक रहा। ग्रुप की टोटल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी वर्ष 2024 में 2,724 मेगावाट बढ़कर आखिरी में 76,598 मेगावाट पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें