NTPC Share Price: पावर सेक्टर की दिग्गज पीएसयू एनटीपीसी के शेयर रिकॉर्ड हाई से 26 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक की माने तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए और इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। टारगेट प्राइस में इस कटौती का असर आज शेयरों पर भी दिख रहा है और फिलहाल बीएसई पर 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 331.70 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.08 फीसदी फिसलकर 330.00 रुपये तक आ गया था।
