Get App

अच्छे रिटर्न के लिए इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर लगाए दांव, खबरों के दम पर दिख सकता है एक्शन

अगर नेचुरल गैस के दाम बढ़े तो फर्टिलाइजर, सेरामिक्स और पावर के लिए निगेटिव होगा। जबकि दाम बढ़ने से ONGC, OIL और RIL को फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 9:51 AM
अच्छे रिटर्न के लिए इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर लगाए दांव, खबरों के दम पर दिख सकता है एक्शन
खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

BPCL का करार

ब्राजील की ऑयल कंपनी Petrobras से करार किया है। BPRL, बीपीसीएल की सब्सिडियरी है । BPRL के जरिए 160 करोड़ डॉलर ब्राजील में निवेश की योजना है। BPRL (Bharat PetroResources Limited) ब्राजील में ऑयल ब्लॉक डेवलप करेगी।

ONGC/ RIL /OIL पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें