Get App

Lemon Tree समेत तीन कंपनियों के प्रमोटर्स ने दिखाया जोश, छुड़ा लिए सारे गिरवी शेयर

लेमन ट्री (Lemon Tree) समते तीन दिग्गज कंपनियों के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया है। इन तीनों कंपनियों के प्रमोटर्स ने मार्च 2024 तिमाही में लोन के लिए गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया और अब प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स जीरो हो गई है। कुछ और कंपनियां भी हैं जिनके प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स में गिरावट आई है तो कुछ कंपनियों की प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स मार्च तिमाही में बढ़ी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2024 पर 12:37 PM
Lemon Tree समेत तीन कंपनियों के प्रमोटर्स ने दिखाया जोश, छुड़ा लिए सारे गिरवी शेयर
इंडसइंड बैंक के प्लेज्ड प्रमोटर्स होल्डिंग्स में तगड़ा इजाफा हुआ है तो दूसरी तरफ अपोलो हॉस्पिटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के प्रमोटर्स होल्डिंग्स में गिरावट आई है।

तीन दिग्गज कंपनियों- भारत फोर्ज (Bharat Forge), लेमन ट्री (Lemon Tree) और टाटा कम्यूनिकेशंस (Tata Communications) के प्रमोटर्स ने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों कंपनियों के प्रमोटर्स ने मार्च 2024 तिमाही में लोन के लिए गिरवी रखे शेयरों को छुड़ा लिया और अब प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स जीरो हो गई है। दिसंबर 2023 तिमाही में भारत फोर्ज की 7.1 फीसदी, लेमन ट्री की 3.3 फीसदी और टाटा कम्यूनिकेशंस की 3.1 फीसदी प्रमोटर होल्डिंग गिरवी रखी हुई थी। कुछ और कंपनियां भी हैं जिनके प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स में गिरावट आई है तो कुछ कंपनियों की प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स मार्च तिमाही में बढ़ी है।

इन कंपनियों में घटी-बढ़ी गिरवी शेयरों की संख्या

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तिमाही में भारत फोर्ज, लेमन ट्री और टाटा कॉम की प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स जीरो पर आ गई। इसके अलावा कल्पतरू प्रोजेक्ट्स और जीएमआर एयरपोर्ट्स में भी प्लेज्ड प्रमोटर होल्डिंग्स कम हुई है।

स्टॉक दिसंबर प्लेज (%) मार्च प्लेज (%)
Kalpataru Projects 42.5 31.5
Bharat Forge 7.1 0
GMR Airports 63.4 58.2
Lemon Tree 3.3 0
Tata Communications 3.1 0

वहीं दूसरी तरफ मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमोटर होल्डिंग मार्च तिमाही में सबसे अधिक गिरवी रखी गई। इसके अलावा एरिस लाइफ, अशोक लीलैंड, जुबिलैंट फूडवर्क्स और लॉयड्स मेटल्स की भी प्लेज्ड प्रमोटर्स होल्डिंग्स मार्च तिमाही में बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें