Get App

Bharat Seats: मारुति सुजुकी के निवेश वाली कंपनी का दमदार रिजल्ट, शेयरों में 20% का अपर सर्किट

Bharat Seats Q4 Results: मारुति सुजुकी के निवेश वाली Bharat Seats ने चौथी तिमाही में 42% मुनाफा और 41% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की। जबरदस्त नतीजों के बाद शेयर 20% उछलकर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 07, 2025 पर 2:48 PM
Bharat Seats: मारुति सुजुकी के निवेश वाली कंपनी का दमदार रिजल्ट, शेयरों में 20% का अपर सर्किट
Q4 FY25 में भारत सीट्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 41.4% की वृद्धि के साथ ₹393 करोड़ दर्ज किया गया।

Bharat Seats Q4 Results: ऑटोमोबाइल सीटिंग सॉल्यूशंस और इंटीरियर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी- भारत सीट्स (Bharat Seats Ltd) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.5% बढ़कर ₹11.4 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹8 करोड़ था।

रेवेन्यू में 41% की छलांग

Q4 FY25 में भारत सीट्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 41.4% की वृद्धि के साथ ₹393 करोड़ दर्ज किया गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹278 करोड़ था। इस बढ़ोतरी के पीछे ऑटो सेक्टर में मांग में तेजी और प्रमुख क्लाइंट्स से ऑर्डर फ्लो बढ़ना अहम कारण रहा।

कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में मजबूती आई, फिर भी EBITDA मार्जिन में हल्की गिरावट देखने को मिली। कंपनी का EBITDA ₹23 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹17 करोड़ से 34% ज्यादा है। लेकिन मार्जिन 6.1% से घटकर 5.8% पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें