निफ्टी अपना रिकॉर्ड हाई पार करता नजर आएगा। लेकिन इसके ऊपर टिके रहने के लिए बाजार को ऐसी पॉजिटिव खबरों की जरूरत होगी जिससे भारतीय बाजार के लिए मैक्रो फंडामेंटल्स में सुधार हो। ये बातें कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान में मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही हैं। Bharti Airtel पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये स्टॉक हमें दिसंबर के अंत तक 1000 रुपए का स्तर पार करता दिख सकता है। ये स्टॉक 12 महीनों के कंसोलीडेशन के बाद ट्रेडिंग रेंज से ब्रेक आउट देता नजर आया है। ये आगे इसमें तेजी आने का संकेत है। श्रीकांत चौहान ने इस बातचीत में ये भी कहा कि एयरटेल में आने वाली ये तेजी एकाएक न आकर धीरे-धीरे आएगी।