भारती एयरटेल का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में शानदार रहा। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 73.6 फीसदी बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये रहा। इसमें ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ने और ब्रॉडबैंड बिजनेस के कस्टमर्स में रिकॉर्ड इजाफा का बड़ा हाथ है। कंपनी का प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (एआरपीयू) 233 रुपये से बढ़करर 256 रुपये हो गया। भारती एयरटेल इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
