Get App

Bharti Airtel Results: भारती एयरटेल ने किया कमाल, सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 74% बढ़कर 6792 करोड़ रुपये रहा

Bharti Airtel का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25.7 फीसदी बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें भारत में मोबाइल सेवाओं के बढ़ते इस्तेमाल, फाइबर ब्रॉडबैंज के ग्राहकों में जबर्दस्त इजाफा और अफ्रीकी बिजनेस के विस्तार का हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 6:23 PM
Bharti Airtel Results: भारती एयरटेल ने किया कमाल, सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 74% बढ़कर 6792 करोड़ रुपये रहा
भारती एयरटेल के ग्राहकों का एवरेज मंथली डेटा यूजेज प्रति ग्राहक 28.3 जीबी पहुंच गया।

भारती एयरटेल का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में शानदार रहा। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 73.6 फीसदी बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये रहा। इसमें ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ने और ब्रॉडबैंड बिजनेस के कस्टमर्स में रिकॉर्ड इजाफा का बड़ा हाथ है। कंपनी का प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (एआरपीयू) 233 रुपये से बढ़करर 256 रुपये हो गया। भारती एयरटेल इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।

स्मार्टफोन के 51 लाख नए ग्राहक बनाए

Bharti Airtel का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25.7 फीसदी बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें भारत में मोबाइल सेवाओं के बढ़ते इस्तेमाल, फाइबर ब्रॉडबैंज के ग्राहकों में जबर्दस्त इजाफा और अफ्रीकी बिजनेस के विस्तार का हाथ है। इंडिया में कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 22.6 फीसदी बढ़कर 38,690 करोड़ रुपये पहुंच गया। सितंबर तिमाही में कंपनी ने स्मार्टफोन के 51 लाख नए ग्राहक बनाए। कंपनी के मोबाइल कस्टमर बेस में स्मार्टफोन यूजर्स की हिस्सेदारी 78 फीसदी हो गई है।

एवरेज मंथली डेटा यूजेज प्रति ग्राहक 28.3 जीबी पहुंचा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें