Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में आज 11 अक्टूबर को भारी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके शेयर 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 780.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे निवेश का सुनहरे मौके के तौर पर लेना चाहिए क्योंकि इसके भाव 1032 रुपये तक पहुंच सकते हैं।