Get App

Bharti Hexacom का शेयर खरीदने की सलाह, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कीमत 5% उछली

Bharti Hexacom Share Price: पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 13 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत ​सर्किट लिमिट के साथ 1,548 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। भारती हेक्साकॉम राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट टेलीकम्युनिकेशन सर्कल में ग्राहकों को एयरटेल ब्रांड के तहत कंज्यूमर मोबाइल सर्विस, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस देती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 4:07 PM
Bharti Hexacom का शेयर खरीदने की सलाह, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कीमत 5% उछली
भारती हेक्साकॉम का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1341.60 रुपये पर खुला।

Bharti Hexacom Stock Price: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के शेयर में 13 सितंबर को शुरुआती कारोबार में बंपर खरीद हुई और कीमत 13 प्रतिशत तक उछली। इसके साथ ही 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। लेकिन बाद में यह तेजी 5 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारती हेक्साकॉम के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 1260 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 12 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है।

भारती हेक्साकॉम का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1341.60 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 13 प्रतिशत तक उछला और 1454 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 1359.55 रुपये पर सेटल हुआ।

रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों को बढ़ाया

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों को 5-12% बढ़ा दिया है। जेफरीज को लगता है कि भारती हेक्साकॉम का वैल्यूएशन प्रीमियम बरकरार रहेगा, क्योंकि उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान भारती हेक्साकॉम का EBITDA 25% और फ्री कैश फ्लो 66% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें