Bharti Hexacom Stock Price: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के शेयर में 13 सितंबर को शुरुआती कारोबार में बंपर खरीद हुई और कीमत 13 प्रतिशत तक उछली। इसके साथ ही 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। लेकिन बाद में यह तेजी 5 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारती हेक्साकॉम के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 1260 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 12 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है।