ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए उधार के मामले में कोलैटरल को टॉप अप किया है। इसके लिए उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये (23 लाख डॉलर) कैश का पेमेंट किया है। यह बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कही गई है। कंपनी की खराब बिक्री के कारण इसके शेयरों में गिरावट आई है। यह कदम वित्तीय दबाव या कंपनी के शेयरों को जब्त होने से बचाने की कोशिश को दर्शाता है।
