Get App

Ola Electric के शेयरों में आई गिरावट तो फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बढ़ाया उधार लेने के लिए रखा गया कोलैटरल

Ola Electric की शेयर बाजार में लिस्टिंग अगस्त 2024 में ₹76 के भाव पर हुई थी। BSE के डेटा के मुताबिक, तब से लेकर अब तक शेयर लगभग 35% गिर चुके हैं। अग्रवाल ने IPO में ओला इलेक्ट्रिक की अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचकर लगभग ₹280 करोड़ कमाए थे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:55 PM
Ola Electric के शेयरों में आई गिरावट तो फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बढ़ाया उधार लेने के लिए रखा गया कोलैटरल
भाविश अग्रवाल ने Krutrim Data Center Pvt. के लिए Ola Electric की इक्विटी गिरवी रखकर 250 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए उधार के मामले में कोलैटरल को टॉप अप किया है। इसके लिए उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये (23 लाख डॉलर) कैश का पेमेंट किया है। यह बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कही गई है। कंपनी की खराब बिक्री के कारण इसके शेयरों में गिरावट आई है। यह कदम वित्तीय दबाव या कंपनी के शेयरों को जब्त होने से बचाने की कोशिश को दर्शाता है।

अग्रवाल ने अपने जनरेटिव एआई वेंचर Krutrim Data Center Pvt. के लिए ओला इलेक्ट्रिक की इक्विटी गिरवी रखकर 250 करोड़ रुपये जुटाए थे। उन्होंने अपनी मर्जी से अतिरिक्त पैसा मार्च से लगाया क्योंकि शेयरों की कीमत 50 रुपये प्रति शेयर से नीचे चली गई थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोर्सेज का कहना है कि लेंडर्स की ओर से कोई मार्जिन कॉल ट्रिगर नहीं की गई और गिरवी रखे गए स्टॉक्स की वैल्यू, उधार ली गई राशि के दोगुने से अधिक है।

30% हिस्सेदारी में से लगभग 8% गिरवी रख दी

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, अग्रवाल ने Ola Electric में अपनी 30% हिस्सेदारी में से लगभग 8% गिरवी रख दी है। ब्लूमबर्ग और एक व्यक्ति द्वारा पब्लिश डेटा के मुताबिक, एवेंडस ग्रुप, इनक्रेड अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और मॉड्यूलस अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट मैनेजर्स ने Krutrim द्वारा जारी बॉन्ड के बदले में उन्हें यह पैसा उधार दिया था। इसके लिए कूपन रेट्स लगभग 14.9-15.9% थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें