Get App

BHEL Q4 Result: Q4 में बढ़ा रेवेन्यू और मुनाफा, 25% डिविडेंड का भी ऐलान

BHEL Result: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आते ही भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों की गिरावट थम गई। इससे पहले नतीजे जारी होने के कुछ समय पहले तक यह ऊपर चढ़ रहा था लेकिन फिर नतीजे आने से थोड़ी देर पहले यह गिर गया था। हालांकि नतीजे आते ही यह संभला और खरीदारी के चलते रेड जोन में नहीं जा पाया। चेक करें भेल के रिजल्ट की खास बातें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 4:04 PM
BHEL Q4 Result: Q4 में बढ़ा रेवेन्यू और मुनाफा, 25% डिविडेंड का भी ऐलान
BHEL Share Price: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग पीएसयू भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही।

BHEL Share Price: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग पीएसयू भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही। मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 8 फीसदी से अधिक और प्रॉफिट 4 फीसदी से अधिक बढ़ गया। इस नतीजे के चलते भेल के शेयरों की गिरावट थमी। आज बीएसई पर यह दिन के आखिरी में 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 250.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 259.90 रुपये की ऊंचाई तक गया था और 244.50 रुपये के निचले स्तर तक आया भी था।

BHEL के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर भेल का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.88 फीसदी उछलकर 8993.37 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 4.07 फीसदी उछलकर 504.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.61 फीसदी उछलकर 28339.48 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 97.38 फीसदी उछलकर 512:97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.50 रुपये यानी 25 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें