BHEL Share Price: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग पीएसयू भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के लिए मार्च तिमाही धमाकेदार रही। मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 8 फीसदी से अधिक और प्रॉफिट 4 फीसदी से अधिक बढ़ गया। इस नतीजे के चलते भेल के शेयरों की गिरावट थमी। आज बीएसई पर यह दिन के आखिरी में 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 250.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 259.90 रुपये की ऊंचाई तक गया था और 244.50 रुपये के निचले स्तर तक आया भी था।
