सोमवार 1 जनवरी का दिन इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के निवेशकों के लिए अच्छा साबित हो रहा है। शेयर में शुरुआती कारोबार में करीब 6 प्रतिशत बढ़त देखी गई और 1 साल का नया हाई क्रिएट हुआ। ऐसी खबरें हैं कि NLC के ओडिशा प्रोजेक्ट के लिए BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited), L&T को पीछे छोड़कर सबसे कम बोली लगाने वाली बिडर बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHEL ने तालाबीरा प्रोजेक्ट के लिए NLC से 19,422 करोड़ रुपये का कॉन्ट्र्रैक्ट हासिल किया है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी रिलीज नहीं हुई है।
