मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए JM FINANCIAL के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में इस समय मार्च की ग्राइंडिंग चालू है। बाजार बेस बिल्डिंग की प्रक्रिया से गुजर रहा है। मंथली एक्सपायरी के पहले निफ्टी में गिरावट का एक राउंड जरूर देखने को मिल सकता है। इस गिरावट में निफ्टी 22000 के बेस से थोड़ा खिसककर 21800 तक जा सकता है। फिर वहां से अप्रैल में निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है। अभी तक उम्मीद यही है कि बाजार में ऊपर नीचे होता रहेगा। ऊपर में 22720-22800 के मल्टिपल रेजिस्टेंस हैं। नीचे में 22300-22000 और 21700 के तीन सपोर्ट हैं। अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करते हैं तो ट्रेडिंग के लिए मार्केट काफी अच्छा है। वहीं, अगर आप निवेशक हैं तो यहां पर लंबे नजरिए शेय क्वालिटी शेयरों में खरीदारी करने के अच्छे मौके हैं।