Get App

Big Stock: नवीन फ्लोरीन बड़ी तेजी को तैयार? इन स्टॉक्स में भी बड़ा प्रॉफिट संभव

अनुज सिंघल ने कहा कि केमिकल कंपनियों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं और इन कंपनियों के आउटलुक बेहद पॉजिटिव हुए है। ऐसे में नवीन फ्लोरीन के शेयर पर बुलिश नजरिया बना है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भी स्टॉक पर 4500 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है। उन्होंने आगे कहा कि सालाना आधार पर Q3 में कंपनी का EBITDA 95% बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 10:16 AM
Big Stock: नवीन फ्लोरीन बड़ी तेजी को तैयार? इन स्टॉक्स में भी बड़ा प्रॉफिट संभव
केमिकल कंपनियों के अच्छे नतीजों का फायदा मिलेगा। कंपिटीटर्स के मुकाबले शेयर में वैल्युएशन कंफर्ट मिला है।

फरवरी सीरीज की अच्छी शुरुआत हुई। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23400 के पार निकला है। L&T, इन्फोसिस, ITC और M&M ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में हल्का दबाव रहा। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में नवीन फ्लोरीन (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि केमिकल कंपनियों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं और इन कंपनियों के आउटलुक बेहद पॉजिटिव हुए है। ऐसे में नवीन फ्लोरीन के शेयर पर बुलिश नजरिया बना है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भी स्टॉक पर 4500 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है। उन्होंने आगे कहा कि सालाना आधार पर Q3 में कंपनी का EBITDA 95% बढ़ा है। स्पेशियलिटी केमिकल और घरेलू रेफ्रिजेंट गैसों में अच्छी ग्रोथ रहा। EBITDA मार्जिन 20.7% से बढ़कर 24.3% पर आया। एग्रो स्पेशियलिटी, CDMO में ग्रोथ का फायदा होगा।

फोकस में आरती इंडस्ट्रीज (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें