Big Stock Today:अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहे है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज outperform कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।
आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे
फोकस में इंडस टावर (GREEN)
टेलीकॉम कंपनियों को राहत से इंडस टावर को फायदा मिलेगा। कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम आवंटन पर बैंक गारंटी माफ की है। 2022 से पहले के स्पेक्ट्रम आवंटन पर बैंक गारंटी माफ की है। बैंक गारंटी करीब 30,000 करोड़ रुपये की थी।
फोकस में केनरा बैंक, SBI (GREEN)
अनुज सिंघल ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर को राहत बैंक शेयरों के लिए भी बड़ा पॉजिटिव है। टेक्निकल चार्ट पर भी केनरा बैंक, SBI ये दोनों शेयर मजबूत नजर आ रहे है। SBI सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आया और यह कल 20 और 50 DMA के ऊपर निकला है। केनरा बैंक भी 20 DMA के ऊपर बंद हुआ।
UBS ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और स्टॉक के लिए 515 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जोमैटो के मुकाबले 35% का डिस्काउंट, अच्छी ग्रोथ संभव है। फूड डिलिवरी: मार्जिन और स्केल में जोमैटो को टक्कर दे सकता है। FY24-27e के दौरान स्विगी की OFD GMV ग्रोथ करीब जोमैटो जैसी संभव है। जबकि FY27e तक एडजेस्टेड EBITDA मार्जिन 2.8% संभव है।
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। मार्च 2020 की अहम ट्रेंडलाइन सपोर्ट पर आया है। कल करीब दोगुनी डिलिवरी खरीदारी हुई। 4 दिनों से 60% से ज्यादा का औसत डिलिवरी वॉल्यूम दिखा है। OI एक साल के शिखर पर पहुंचा है। 16 के ओवरसोल्ड RSI से रिवर्सल दिख रहा है। दो दिनों से वायदा में जोरदार लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला है।
बाटा भी रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। मार्च 2020 के ट्रेंडलाइन सपोर्ट से खरीदारी देखने को मिल रही है । कल FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। कल तीन गुना से ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। दो दिनों में RSI वैल्यू 28 से उछलकर 45 पर आया है। लगातार 7 दिनों के शॉर्ट के बाद दो दिनों से लॉन्ग और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।