Spotlight stocks : बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। 11.15 बजे के आसपास सेंसेक्स 273.45 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 79,516.63 पर और निफ्टी 92.70 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 24,137.20 पर दिख रहा है। करीब 2084 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1138 शेयरों में गिरावट आई है और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस माहौल में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि आज इंडस टावर, भारती एयरटेल, पॉलीकैब, कोलगेट और सीमेंस में एक्शन देखने को मिल सकता है। हमें इन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए।
