Get App

दिवाली तक निफ्टी छुएगा 18200 का स्तर, टीवी स्टूडियो में करूंगा भांगड़ा: संजीव भसीन

बेशक ग्लोबल बाजार में तमाम चुनौतियां है लेकिन भारतीय बाजार को रिटेल निवेशकों की तरफ से आ रही लिक्विडिटी की सुरक्षा प्राप्त है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 14, 2022 पर 10:23 PM
दिवाली तक निफ्टी छुएगा 18200 का स्तर, टीवी स्टूडियो में करूंगा भांगड़ा: संजीव भसीन
संजीव भसीन ने कहा कि भारत को लेकर छाई निराशा दूर हो रही है। भारत को लेकर निवेशकों का नजरिया बदल रहा है। बाजार अब बॉटम आउट हो चुका है

आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के डायरेक्टर संजीव भसीन ने कहा है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बाजार की अब तक की सबसे बड़ी रैली देखने को मिलेगी। निफ्टी दिवाली तक एक बार फिर से 18200 का स्तर छूता दिख सकता है। संजीव भसीन ने ये बातें CNBC TV18 के साथ हुई बातचीत में कही हैं।

इस बातचीत में संजीव भसीन ने  कहा कि भारत को लेकर छाई निराशा दूर हो रही है। भारत को लेकर निवेशकों का नजरिया बदल रहा है। बाजार अब बॉटम आउट हो चुका है। यहां से अब इसमें तेजी दिखेगी। निफ्टी और सेंसेक्स गुरुवार की क्लोजिंग से आज दिन में 12 बजे के आसपास तक 300 अंक और 1000 अंक से ज्यादा की बढ़त दिखा चुके हैं।

खुशी के मूड में संजीव भसीन ने CNBC TV18 के साथ हुई इस बातचीत में कहा कि अगर निफ्टी उनकी भविष्यवाणी के अनुरूप 18200 का स्तर छू लेता है तो वे टीवी स्टूडियो में भांगड़ा करेंगे। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि बेशक ग्लोबल बाजार में तमाम चुनौतियां है लेकिन भारतीय बाजार को रिटेल निवेशकों की तरफ से आ रही लिक्विडिटी की सुरक्षा प्राप्त है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें