आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के डायरेक्टर संजीव भसीन ने कहा है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बाजार की अब तक की सबसे बड़ी रैली देखने को मिलेगी। निफ्टी दिवाली तक एक बार फिर से 18200 का स्तर छूता दिख सकता है। संजीव भसीन ने ये बातें CNBC TV18 के साथ हुई बातचीत में कही हैं।