Get App

बिहार चुनाव के नतीजे बाजार में तेजी से ज्यादा स्थिरता लाने वाले, इन सेक्टर्स और शेयरों पर बढ़ सकता है फोकस

Bihar Result Impact on Share Markets: अगर NDA की हार होती तो बाजार में उथलपुथल मच सकती थी। निकट भविष्य में यह फैसला उन सेक्टर्स में निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार रखेगा, जो आमतौर पर नीतिगत निरंतरता से फायदा पाते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 4:51 PM
बिहार चुनाव के नतीजे बाजार में तेजी से ज्यादा स्थिरता लाने वाले, इन सेक्टर्स और शेयरों पर बढ़ सकता है फोकस
वैसे तो राज्यों के चुनाव शेयर बाजारों पर कोई खास असर नहीं डालते लेकिन बिहार राज्य चुनावों के नतीजे केंद्र में एनडीए की मौजूदा स्थिति के कारण महत्वपूर्ण हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जीत साफ दिख रही है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 180 से अधिक पर बढ़त हासिल करते हुए यह गठबंधन प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। लेकिन पहली नजर में शेयर बाजार बिहार चुनाव के नतीजों से उत्साहित नहीं दिख रहा है। वैसे तो राज्यों के चुनाव शेयर बाजारों पर कोई खास असर नहीं डालते लेकिन बिहार राज्य चुनावों के नतीजे केंद्र में एनडीए की मौजूदा स्थिति के कारण महत्वपूर्ण हैं। लोकसभा में बीजेपी की स्ट्रेंथ कम हो गई है और NDA यानि कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस जेडी(यू) और टीडीपी जैसे प्रमुख क्षेत्रीय सहयोगियों पर निर्भर है। इसके चलते राजनीतिक स्थिरता का गणित, गवर्नेंस के लिए एक अहम फैक्टर बन गया है।

एग्जिट पोल्स में बिहार में NDA के जीतने की उम्मीद जताई गई थी। अब चुनाव नतीजे पूरी तरह से सामने आने में बहुत ज्यादा देर नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ये नतीजे शेयर बाजार में चुनाव के बाद की तेजी को बढ़ावा दे सकते हैं? या फिर उन्हें नए रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा सकते हैं?

विपरीत नतीजों से मच सकती थी अफरा-तफरी

विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार में जेडी(यू) की अच्छी पैठ है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक आश्चर्य, खासकर बिहार से, गठबंधन के अंदर एकजुटता पर सवाल उठा सकता था। चुनावी प्रदर्शन में कमजोरी के किसी भी संकेत से छोटे सहयोगियों की प्रतिबद्धता, नीतिगत देरी की आशंका, या सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर टकराव की संभावना के बारे में अटकलें लगाई जा सकती थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें