NDA’s victory in Bihar : 14 नवंबर को बिहार में NDA की स्पष्ट जीत ने बाजारों को एक सीधा संकेत दिया है। वह यहा है कि सरकाी नीति और कैपेक्स की दिशा में कोई व्यवधान नहीं होगा। इसके चलते हमें आगे इन्फ्रा,मैन्यूफैक्चरिंग और पीएसयू शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार जानकारों का कहना है कि यह फैसला राजनीतिक अस्थिरता की आशंका को खत्म कर देगा। इस बाजार के ओवरऑल रुझान पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है। बाजार के फंडामेंटल्स मजबूत कैपेक्स, नीतिगत सुधारों और राज्य स्तर पर नीतियों के मजबूत कार्यान्वयन के चलते पहले से ही बेहतर स्थिति में हैं।
