Get App

बाजार की कमजोरी में बायोकॉन और डिवीज लैब्स में उछाल, जानें क्यों दोनों स्टॉक्स में दिख रही है तेजी

Divis Labs पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है और इसका टारगेट 6850 रुपय तय किया है। सिटी का कहना है कि US फेडरल सर्किट ने डिस्ट्रिक कोर्ट के फैसले को पलट दिया है। जिसका पॉजिटिव असर स्टॉक पर देखने को मिलेगा। इस फैसले के मुताबिक पेटेंट एक्सपायरी जुलाई के बाद भी जारी रहेगी। फैसले से जेनेरिक लॉन्च जुलाई 2025 तक टल गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 12:28 PM
बाजार की कमजोरी में बायोकॉन और डिवीज लैब्स में उछाल, जानें क्यों दोनों स्टॉक्स में दिख रही है तेजी
Biocon का शेयर दोपहर 12 बजे के दौरान 4.95 रुपये या 1.37 प्रतिशत उछलकर 365.90 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Biocon Share Price: बायोकॉन और डिवीज के शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है। इन दोनों स्टॉक्स में आज खासा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। बायोकॉन पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं डिवीज लैब्स पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। बायोकॉन का शेयर दोपहर 12 बजे के दौरान 1.37 प्रतिशत या 4.95 रुपये उछलकर 365.90 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वही डिवीज लैब के शेयर उसी समय 0.30 प्रतिशत या 17.20 रुपये उछलकर 5788.55 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। गिरते बाजार में भी इन दोनों स्टॉक्स पर तेजी की वजह से बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की कंचन नौटियाल ने कहा कि आज दोनों स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है।

Divis Labs

कंचन ने आगे कहा कि डिवीज लैब पर निवेशकों का फोकस है। इसकी वजह ये है कि सिटी की इस स्टॉक पर खरीदारी की राय है। सिटी ने इसका टारगेट 6850 रुपय तय किया है। सिटी के मुताबिक US फेडरल सर्किट ने डिस्ट्रिक कोर्ट के फैसले को पलट दिया है। इस फैसले के मुताबिक पेटेंट एक्सपायरी जुलाई के बाद भी जारी रहेगी। फैसले से जेनेरिक लॉन्च जुलाई 2025 तक टल गया है। सिटी ने कहा कि डिवीज नोवार्टिस के हार्ट की दवा को API सप्लाई करती है। दिसंबर में डिवीज का एक्सपोर्ट 24% बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में एक्सपोर्ट उम्मीद से 9% ज्यादा रहा।

Biocon

बायोकॉन पर बात करते हुए कंचन नौटियाल ने कहा कि इस पर भी आज बाजार का फोकस है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड की है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को अपग्रेड करके उस पर खरीदारी की राय दी है। मोतीलाल ओसवाल ने डिवीज लैब्स पर 430 रुपये का टारगेट दिया है। उनके मुताबिक मलेशिया के प्लांट को क्लीन चिट मिलना कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होगा। इसके साथ ही B-Aspart के प्रोडक्शन का रास्ता साफ हुआ। 2-3 सालों में नए प्रोडक्ट की मंजूरी और लॉन्च होंगे। ब्रोकरेज का मुताबिक FY25-27 के दौरान EBITDA में 21% CAGR संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें