Biocon Share Price: बायोकॉन और डिवीज के शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है। इन दोनों स्टॉक्स में आज खासा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। बायोकॉन पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं डिवीज लैब्स पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। बायोकॉन का शेयर दोपहर 12 बजे के दौरान 1.37 प्रतिशत या 4.95 रुपये उछलकर 365.90 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वही डिवीज लैब के शेयर उसी समय 0.30 प्रतिशत या 17.20 रुपये उछलकर 5788.55 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। गिरते बाजार में भी इन दोनों स्टॉक्स पर तेजी की वजह से बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की कंचन नौटियाल ने कहा कि आज दोनों स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है।
