किरण मजूमदार शॉ के नेतृत्व वाली बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड जल्द ही अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लेकर आएगी। इसकी मदद से कंपनी 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है। यह इसी सप्ताह लॉन्च हो सकता है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले 3 लोगों से पता चली है। एक व्यक्ति ने कहा कि सौदे पर कुछ समय से काम चल रहा है और इसे बहुत जल्द इसे लॉन्च किया जा सकता है।