Get App

Biocon जुटाएगी ₹4500 करोड़, इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है QIP; शेयर में तेजी

Biocon के बोर्ड ने 23 अप्रैल 2025 को एक या अधिक चरणों में QIP, राइट्स इश्यू या अन्य मंजूर रूट्स सहित सिक्योरिटीज के इश्यूएंस के जरिए 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी। कंपनी इस फंड की मदद से अपना कर्ज कम करना चाहती है और बैलेंस-शीट को मजबूत बनाना चाहती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 4:50 PM
Biocon जुटाएगी ₹4500 करोड़, इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है QIP; शेयर में तेजी
Biocon पर लगभग 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है।

किरण मजूमदार शॉ के नेतृत्व वाली बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड जल्द ही अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लेकर आएगी। इसकी मदद से कंपनी 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में है। यह इसी सप्ताह लॉन्च हो सकता है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले 3 लोगों से पता चली है। एक व्यक्ति ने कहा कि सौदे पर कुछ समय से काम चल रहा है और इसे बहुत जल्द इसे लॉन्च किया जा सकता है।

दो अन्य व्यक्तियों ने कहा कि इनवेस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और बोफा सिक्योरिटीज पूंजी जुटाने पर सलाह दे रहे हैं। कंपनी इस फंड की मदद से अपना कर्ज कम करना चाहती है और बैलेंस-शीट को मजबूत बनाना चाहती है।

अप्रैल में बोर्ड ने फंड जुटाने को दी थी मंजूरी

23 अप्रैल 2025 को बायोकॉन के बोर्ड ने एक या अधिक चरणों में QIP, राइट्स इश्यू या अन्य मंजूर रूट्स सहित सिक्योरिटीज के इश्यूएंस के जरिए 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी। बाद में, 14 मई को मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में बायोकॉन की फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 3 से 4 महीनों में फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें