Get App

Bitcoin Prices: बिटकॉइन ने रचा इतिहास, कीमत पहली बार ₹1 करोड़ के पार, जानिए अब कहां तक जाएगा भाव?

Bitcoin Prices: दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने शुक्रवार 11 जुलाई को इतिहास रच दिया। बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। बिटकॉइन की कीमतों में हालिया तेजी के पीछे मुख्य संस्थागत निवेशकों की ओर से बढ़ी मांग और अमेरिका में बिटकॉइन ETF में रिकॉर्ड निवेश को माना जा रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 3:11 PM
Bitcoin Prices: बिटकॉइन ने रचा इतिहास, कीमत पहली बार ₹1 करोड़ के पार, जानिए अब कहां तक जाएगा भाव?
Bitcoin Prices: बिटकॉइन की मार्केट कैप ने ऑस्ट्रेलियन और ताइवानी डॉलर भी को पीछे छोड़ दिया है

Bitcoin Prices: दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने शुक्रवार 11 जुलाई को इतिहास रच दिया। बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन के भाव करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 1,18,033 डॉलर (करीब 1.01 करोड़ रुपये) पर कारोबार कर रहे थे। बिटकॉइन की कीमतों में हालिया तेजी के पीछे मुख्य संस्थागत निवेशकों की ओर से बढ़ी मांग और अमेरिका में बिटकॉइन ETF में रिकॉर्ड निवेश को माना जा रहा है।

CIFDAQ के चेयरमैन हिमांशु मराड़िया ने कहा, “बिटकॉइन ने $118,000 का आंकड़ा पार कर नया ऑल-टाइम हाई बना लिया है। यह उछाल हालिया कंसॉलिडेशन के बाद तेजी से लौटे बुलिश सेंटिमेंट और संस्थागत निवेशकों की मांग के चलते आया है।” अकेले ब्लैकरॉक (BlackRock) ने 65 अरब डॉलर से ज्यादा का बिटकॉइन जमा किया है। साथ ही, अमेरिका की ट्रंप सरकार की क्रिप्टो-समर्थक नीतियां से भी इसे लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। इस एक रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्ज बनाना और ETF अप्रूवल नॉर्म्स में ढील जैसे कदम शामिल हैं।

इसके अलावा डॉलर की कमजोरी, बढ़ती ट्रेजरी डिमांड और सॉवरेन क्रेडिट में गिरावट जैसे मैक्रो इकोनॉमिक फैक्टर्स ने भी बिटकॉइन एक सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के रूप में पेश किया है। Coinbase का S&P 500 में शामिल होना भी क्रिप्टो को मुख्यधारा की एसेट क्लास के रूप में मान्यता दिला रहा है।

दूसरे क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें