प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी पैकेजिंग फर्म ईपीएल लिमिटेड में हिस्सेदारी बेच सकती है। पहले इस कंपनी का नाम एस्सेल प्रोपैक था। ब्लैकस्टोन की इस संभावित डील में कुछ कंपनियों की दिलचस्पी देखने को मिली है। इस मामले से जुड़े चार लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि अभी यह मामला शुरुआती अवस्था में है। किसी तरह की औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। लेकिन, बात आगे बढ़ती है तो ब्लैकस्टोन ईपीएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है।
