Get App

Blackstone दुनिया की सबसे बड़ी पैकेजिंग फर्म EPL में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है

Blackstone ने 5 साल से ज्यादा वक्त पहले EPL में निवेश किया था। ईपीएल में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 51.47 फीसदी है। 30 अक्टूबर को ईपीएल के शेयरों के क्लोजिंग प्राइस पर इस हिस्सेदारी का मूल्य 4,402 करोड़ रुपये था। ईपीएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,544 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 12:49 PM
Blackstone दुनिया की सबसे बड़ी पैकेजिंग फर्म EPL में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है
ब्लैकस्टोन ने सितंबर 2020 में एस्सेल प्रोपैक में 23 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी।

प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी पैकेजिंग फर्म ईपीएल लिमिटेड में हिस्सेदारी बेच सकती है। पहले इस कंपनी का नाम एस्सेल प्रोपैक था। ब्लैकस्टोन की इस संभावित डील में कुछ कंपनियों की दिलचस्पी देखने को मिली है। इस मामले से जुड़े चार लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि अभी यह मामला शुरुआती अवस्था में है। किसी तरह की औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। लेकिन, बात आगे बढ़ती है तो ब्लैकस्टोन ईपीएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है।

ब्लैकस्टोन ने 5 साल पहले किया था निवेश

Blackstone ने 5 साल से ज्यादा वक्त पहले EPL में निवेश किया था। ईपीएल में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 51.47 फीसदी है। 30 अक्टूबर को ईपीएल के शेयरों के क्लोजिंग प्राइस पर इस हिस्सेदारी का मूल्य 4,402 करोड़ रुपये था। ईपीएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,544 करोड़ रुपये है। बीते 6 महीनों में कंपनी का शेयर 48.43 फीसदी चढ़ा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया, "इस प्रस्तावित ट्रांजेक्शन में प्राइवेट इक्विटी फर्मों और कंपनियों दोनों की दिलचस्पी देखने को मिली है। हालांकि, अब तक इस डील के लिए किसी एडवाइजर की नियुक्ति नहीं हुई है।"

2020 में बेची थी 23 फीसदी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें