Stock ideas: बाजार पर बात करते हुए साथ Fort Capital के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर का कहना है कि ग्लोबल चिंताओं के चलते एफआईआई हमारे लार्जकैप शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं। इस समय हमारे पास रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एलएंडटी जैसे शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके है। इस शेयरों में हमें डेली बेसिस पर थोड़ा-थोड़ा खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण के जरिए समझाया कि रिलायंस का मार्केट कैप करीब 16 लाख करोड़ रुपए के आसपास है और यहा 1.5 लाख करोड़ रुपए के आसपास कैश जेनरेट करती है। कंपनी का नेट डेट एबिटा भी 1 गुना को नीचे है। ऐसे में रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे कुछ स्टॉक इस समय बहुत अच्छे भाव पर मिल रहे हैं। अगर इनके नतीजे बहुत अच्छे नहीं भी रहते हैं तो इनमें किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है। निवेशकों को इन ब्लूचिप शेयरों में एक्युमुलेशन (धीरे-धीरे थोड़ी-थोड़ी खरीद) की सलाह होगी। ध्यान में रखें की पराग ठक्कर की ये सलाह मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए के लिए हैं।
