Get App

BofA के अमिश शाह को कंज्यूमर स्टेपल्स, सीमेंट, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल शेयर लग रहे अच्छे, बताई ये वजह

बोफा सिक्योरिटीज कंज्यूमर स्टेपल्स, सीमेंट, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल शेयरों पर ओवरवेट है। इस बातचीत में उन्होंने ये भी कहा की निवेशकों को अगले 6 महीनों में निवेशकों को कंज्यूमर स्टेपल्स और सीमेंट सेक्टर से मुनाफा समेट कर बाहर आ जाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 7:18 PM
BofA के अमिश शाह को कंज्यूमर स्टेपल्स, सीमेंट, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल शेयर लग रहे अच्छे, बताई ये वजह
BofA Securities आईटी, ऑटो और हेल्थकेयर पर अंडरवेट है। वहीं इस विदेशी ब्रोकरेज हाउस को फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल शेयर लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे लग रहे हैं

SHAILAJA MOHAPATRA

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्टोरिटीज (Bank of America Securities) के हेड ऑफ इंडिया इक्विटी रिसर्च अमिश शाह ने मीडिया से हुई एक बातचीत में कहा है कि बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) कंज्यूमर स्टेपल्स, सीमेंट, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल शेयरों पर ओवरवेट है। इस बातचीत में उन्होंने ये भी कहा की निवेशकों को अगले 6 महीनों में निवेशकों को कंज्यूमर स्टेपल्स और सीमेंट सेक्टर से मुनाफा समेट कर बाहर आ जाना चाहिए। ऐसे में हम कह सकते हैं कि बोफा सिक्योरिटीज को कंज्यूमर स्टेपल्स और सीमेंट शेयर मीडियम टर्म के नजरिए से पसंद हैं।

 बजट 2023 सीमेंट सेक्टर के लिए तमाम मौके लेकर आएगा

उन्होंने कहा कि आगे कुछ महीनों यानी वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही तक सीमेंट सेक्टर की मांग में मजबूती रहने की संभावना है। उसके बाद सीजनली कमजोर तिमाही की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बजट 2023 सीमेंट सेक्टर के लिए तमाम मौके लेकर आएगा। बजट में इंफ्रा और हाउसिंग के लिए आबंटन बढ़ेगा। इसके अलावा सीमेंट कंपनियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, रूरल इम्प्लायमेंट गारंटी प्रोजेक्ट्स से भी फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें