Get App

Bold Stock Picks : बजट की तेजी अभी से खेलना शुरू कर देना चाहिए, FMCG शेयर जोरदार तेजी के लिए तैयार- सुशील केडिया

Stock picks : बैंकिंग शेयरों में छोटे बैंकों पर दांव लगाने की सलाह है। इसमें भी आरबीएल सुशील की टॉप पिक है। उनकी दूसरी टॉप पिक है एयू बैंक। सुशील की लार्ज बैंक पर बिकवाली और छोटे बैंक पर खरीदारी की रणनीति है। लार्ज बैंकों में अब काफी पिट चुका इंडसइंड बैंक सुशील को पसंद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 2:11 PM
Bold Stock Picks : बजट की तेजी अभी से खेलना शुरू कर देना चाहिए, FMCG शेयर जोरदार तेजी के लिए तैयार- सुशील केडिया
सुशील को टेलीकॉम के सभी शेयर पसंद हैं। वहीं, ऑटो में उनको टाटा मोटर्स पसंद है। उनका कहना है कि 745 रुपए के ऊपर निकलने पर टाटा मोटर्स में तेजी करेंगे।

मार्केट के टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिकस (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार हमारे साथ बार-बार मजाक कर रहा है और हमें इस मजाक के साथ ही आगे बढ़ना होगा। निफ्टी 23500 तक आ चुका है। अब यहां से बाजार में तमाम स्टॉक्स हैं जो बड़ा बॉटम बना रहे हैं। हमें बजट की तेजी अभी से खेलना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए करेक्शन के बाद तमाम स्टॉक अब तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं।

 IT के शेयरों में बिकवाली की स्ट्रैटेजी

सुशील ने आगे कहा कि इस समय एक ही ऐसा सेक्टर है जिसमें शॉर्ट करके कमाई की जा सकती है। वहा सेक्टर है आईटी। सुशील ने कहा कि वे IT के शेयरों में बिकवाली की स्ट्रैटेजी रखेंगे। इसके छोड़ कर हर सेक्टर में ऐसे तमाम स्टॉक्स हैं जिनमें तेजी करके पैसे बनेंगे। FMCG के ज्यादातर शेयर बड़ी तेजी के लिए तैयार हैं। इस समय आप FMCG का कोई भी शेयर ले लो आप इसमें गलत साबित नहीं होंगे।

बैंकिंग शेयरों में छोटे बैंकों पर दांव लगाने की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें