मार्केट के टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिकस (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार हमारे साथ बार-बार मजाक कर रहा है और हमें इस मजाक के साथ ही आगे बढ़ना होगा। निफ्टी 23500 तक आ चुका है। अब यहां से बाजार में तमाम स्टॉक्स हैं जो बड़ा बॉटम बना रहे हैं। हमें बजट की तेजी अभी से खेलना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए करेक्शन के बाद तमाम स्टॉक अब तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं।
