Get App

एक तगड़ा ऑर्डर और 5% चढ़ गया Bondada Engineering का शेयर, लगा अपर सर्किट

Bondada Engineering Share Price: यह BESS के मामले में बोडाडा इंजीनियरिंग का अब तक का सबसे ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी वाला ऑर्डर है। कंपनी का मार्केट कैप 5100 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 2:52 PM
एक तगड़ा ऑर्डर और 5% चढ़ गया Bondada Engineering का शेयर, लगा अपर सर्किट
Bondada Engineering को मिला कॉन्ट्रैक्ट 836 करोड़ रुपये का है।

Bondada Engineering Stock Price: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में 24 जून को BSE पर 5 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 466.30 रुपये पर पहुंच गई और अपर सर्किट लग गया। उछाल की अहम वजह रही कि कंपनी को तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) लगाने के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है। आम भाषा में कहें तो कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो कि 836 करोड़ रुपये का है। यह BESS के मामले में बोडाडा इंजीनियरिंग का अब तक का सबसे ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी वाला ऑर्डर है।

प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में वेल्लालविधुती और थेनमपट्टी में 400 MWh की कुल क्षमता के साथ स्टैंडअलोन ग्रिड स्केल BESS फैसिलिटी स्थापित की जाएंगी। प्रोजेक्ट को बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BOO) मॉडल के तहत एग्जीक्यूट किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट को बैटरी एनर्जी स्टोरेज परचेज एग्रीमेंट के एग्जीक्यूशन से 18 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।

एक साल में 133 प्रतिशत चढ़ा Bondada Engineering

बोंडाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 5100 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। BSE के डेटा की मानें तो शेयर की कीमत एक साल में 133 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं वहीं 3 महीनों में यह लगभग 50 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 43 प्रतिशत कमजोर हुआ है। केवल एक सप्ताह में शेयर 13 प्रतिशत नीचे आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें