Bondada Engineering Stock Price: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में 24 जून को BSE पर 5 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 466.30 रुपये पर पहुंच गई और अपर सर्किट लग गया। उछाल की अहम वजह रही कि कंपनी को तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) लगाने के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है। आम भाषा में कहें तो कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो कि 836 करोड़ रुपये का है। यह BESS के मामले में बोडाडा इंजीनियरिंग का अब तक का सबसे ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी वाला ऑर्डर है।