Get App

Bondada Engineering को तीन दिनों में मिला तीसरा ऑर्डर, एक साल में 1063% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Bondada Engineering Share price: यह पिछले एक महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के लिए चौथा ऑर्डर है। 18 सितंबर को कंपनी को भारती एयरटेल से ₹10 करोड़ का ऑर्डर मिला था। कुछ दिनों बाद 27 सितंबर को कंपनी को भारती एयरटेल से ₹467 करोड़ का ऑर्डर मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 5:47 PM
Bondada Engineering को तीन दिनों में मिला तीसरा ऑर्डर, एक साल में 1063% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
बोंडाडा इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) से नया ऑर्डर मिला है।

Bondada Engineering Share: SME स्टॉक बोंडाडा इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) से नया ऑर्डर मिला है। यह पिछले तीन दिनों में कंपनी को मिला तीसरा ऑर्डर है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, आज 14 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और यह 582.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 6288.90 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 753.98 रुपये और 52-वीक लो 41.37 रुपये है।

Bondada Engineering को मिले नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

बोंडाडा इंजीनियरिंग को यह नया ऑर्डर महाराष्ट्र के कई जिलों में क्रिस्टलाइन सोलर पीवी टेक्नोलॉजी ग्रिड इंटरएक्टिव सोलर पीवी पावर प्लांट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, सप्लाई, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए मिला है। इसके साथ ही इसमें संबंधित बिजली निकासी व्यवस्था और उसी स्थान पर पांच साल के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी शामिल है। बोंडाडा इंजीनियरिंग को जमीन आवंटित होने के एक साल के भीतर 390.25 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर को पूरा करना है।

एक महीने में Bondada Engineering को मिला चौथा ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें