Stocks Alert: इस हफ्ते पीएसयू समेत कुछ कंपनियों के राइट्स इश्यू (Rights Issue), डिविडेंड (Dividend), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस इश्यू (Bonus Issue) की रिकॉर्ड डेट है। इनका फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि रिकॉर्ड डेट पर आपके पोर्टफोलियो में इनके शेयर होने चाहिए। इनकी डिटेल्स नीचे दी रही है तो चेक कर लें ताकि इनका फायदा उठाने से चूक न जाएं। किसी शेयर से इसके भाव में तेजी ही नहीं बल्कि डिविडेंड इत्यादि के ऐलान से भी अच्छा-खासा मुनाफा मिलता है। डिविडेंड के तहत कंपनी अपना मुनाफा बांटती है।