Get App

Bonus Issue: 4 शेयरों पर 1 शेयर फ्री में दे रही है IT सर्विस मैनेजमेंट कंपनी, 19 सितंबर फिक्स की है रिकॉर्ड डेट

Saksoft Bonus Share: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी की इनकम सालाना आधार पर बढ़कर 203.78 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 185 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 25.58 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 25.15 करोड़ रुपये था। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 4:30 PM
Bonus Issue: 4 शेयरों पर 1 शेयर फ्री में दे रही है IT सर्विस मैनेजमेंट कंपनी, 19 सितंबर फिक्स की है रिकॉर्ड डेट
Saksoft के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 1300 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Bonus Share: आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी सैकसॉफ्ट लिमिटेड (Saksoft Limited) का शेयर 19 सितंबर को एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी ने अगस्त महीने में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों पर 1 नया फुली पेड अप इक्विटी शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

Saksoft पूरी दुनिया में फिनटेक, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, टेलिकॉम एंड यूटिलिटीज, रिटेल ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर कस्टमर्स के लिए एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन पार्टनर है। यह अपने क्लाइंट्स की एप्लीकेशन इंजीनियरिंग, क्वालिटी एश्योरेंस एंड टेस्टिंग, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड, इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी सर्विसेज से मदद करती है।

6 महीने में Saksoft शेयर 65% मजबूत

कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 1300 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने के अंदर शेयर की कीमत 65 प्रतिशत चढ़ी है। बीएसई पर शुक्रवार, 13 सितंबर को शेयर 360.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें