Bonus Share: आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी सैकसॉफ्ट लिमिटेड (Saksoft Limited) का शेयर 19 सितंबर को एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी ने अगस्त महीने में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों पर 1 नया फुली पेड अप इक्विटी शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।