Get App

Bonus Share: 12 साल बाद बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, हर एक शेयर पर एक शेयर मिलेगा मुफ्त

Transformers and Rectifiers Bonus Shares: यह कंपनी 12 सालों के बाद अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। इस कंपनी का नाम है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड। कंपनी ने बुधवार 8 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त मिलेंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 11:24 PM
Bonus Share: 12 साल बाद बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, हर एक शेयर पर एक शेयर मिलेगा मुफ्त
Bonus Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने बोनस इश्यू के साथ तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया है

Transformers and Rectifiers Bonus Shares: यह कंपनी 12 सालों के बाद अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। इस कंपनी का नाम है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड। कंपनी ने बुधवार 8 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त मिलेंगे। इस ऐलान के बाद ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर बुधवार का कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक उछलकर 1,297.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

कंपनी ने अभी बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। यह साल 2013 के बाद से पहला मौका है, जब ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। उस समय कंपनी ने अपने हर 9 शेयर के बदले एक बोनस शेयर दिया था।

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने बोनस इश्यू के साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया। साथ ही एक फंड जुटाने की योजना का भी प्रस्ताव रखा। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। इस राशि को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर जुटाया जाएगा।

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3 गुना से भी अधिक बढ़कर 55 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15.6 करोड़ रुपये रहा था। इसमें से 7 करोड़ रुपये कंपनी को दूसरे स्रोतों से हुई कमाई से बढ़ाने में मदद मिली। कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 51.5 फीसदी बढ़कर 559.4 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें