Transformers and Rectifiers Bonus Shares: यह कंपनी 12 सालों के बाद अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। इस कंपनी का नाम है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स लिमिटेड। कंपनी ने बुधवार 8 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त मिलेंगे। इस ऐलान के बाद ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर बुधवार का कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक उछलकर 1,297.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।