Bonus, Stock Split and Dividend: कंपनियां समय-समय पर अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में मुनाफा बांटती है। इसके साथ ही बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है जिससे उनके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है। यहां ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की इस कारोबारी हफ्ते रिकॉर्ड डेट है। हालांकि इनमें से एक स्टॉक ऐसा है जिस पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एक्स्ट्रा-सर्विलांस मेजर (ESM) फ्रेमवर्क के तहत रखा गया है। चेक करें इन स्टॉक्स की लिस्ट और रिकॉर्ड डेट और फिर तय करें अपनी स्ट्रैटेजी।
