Get App

बोनस, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड के ऐलान का उठाएं फायदा; पांच दिन में बीत जाएगी पांच रिकॉर्ड डेट

Bonus, Stock Split and Dividend: यहां ऐसे कुछ शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की इस कारोबारी हफ्ते रिकॉर्ड डेट है। हालांकि इनमें से एक स्टॉक ऐसा है जिस पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एक्स्ट्रा-सर्विलांस मेजर (ESM) फ्रेमवर्क के तहत रखा गया है। चेक करें इन स्टॉक्स की लिस्ट और रिकॉर्ड डेट और फिर तय करें अपनी स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 12:02 AM
बोनस, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड के ऐलान का उठाएं फायदा; पांच दिन में बीत जाएगी पांच रिकॉर्ड डेट
कंपनियां समय-समय पर अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में मुनाफा बांटती है। इसके साथ ही बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है जिससे उनके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है।

Bonus, Stock Split and Dividend: कंपनियां समय-समय पर अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में मुनाफा बांटती है। इसके साथ ही बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है जिससे उनके पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है। यहां ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की इस कारोबारी हफ्ते रिकॉर्ड डेट है। हालांकि इनमें से एक स्टॉक ऐसा है जिस पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एक्स्ट्रा-सर्विलांस मेजर (ESM) फ्रेमवर्क के तहत रखा गया है। चेक करें इन स्टॉक्स की लिस्ट और रिकॉर्ड डेट और फिर तय करें अपनी स्ट्रैटेजी।

Bharat Seats

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के प्रमोटर वाली कंपनी भारत सीट्स एक शेयर पर एक बोनस बांटने वाली है। 1:1 के रेश्यो वाले बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 20 दिसंबर है।

Linc

पेन कंपनी लिंक ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट, दोनों का ऐलान किया था। बोनस इश्यू के तहत यह शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर एक शेयर बोनस में देगी। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर 5-5 रुपये की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में टूटेगा। दोनों की रिकॉर्ड डेट 20 दिसंबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें