Get App

Dividend Stocks: हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी यह सरकारी कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट

भारत सरकार ने उस दवा कंपनी को अपनी मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का आदेश दिया है, जिसके कफ सिरप से कैमरून में कम से कम 6 बच्चों की कथित तौर पर मौत हुई थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मंगलवार 1 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी थी। यह चौथी भारतीय दवा कंपनी है, जिसे खराब दवाओं के मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 10:39 PM
Dividend Stocks: हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी यह सरकारी कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट
भारत सरकार अब तक 3 कफ सिरप कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द कर चुकी है

BPCL Dividends: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 11 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनी डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है। इस बीच BPCL के शेयर मंगलवार 1 अगस्त को 0.12 फीसदी बढ़कर 377.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 0.71 फीसदी बढ़ा है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों ने 13.21 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बता दें कि BPCL भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक लॉर्जकैप कंपनी है और इसे महारत्न कंपनी का दर्जा हासिल है। इसका मौजूदा मार्केट कैपिलाइजेशन करीब 81.59 हजार करोड़ रुपये है।

BPCL ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि वह अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके लिए 11 अगस्त 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कंपनी ने बताया कि अभी इस डिविडेंड को लेकर शेयरधारकों से मंजूरी लेनी बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें