BPCL Dividends: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए 11 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनी डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है। इस बीच BPCL के शेयर मंगलवार 1 अगस्त को 0.12 फीसदी बढ़कर 377.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 0.71 फीसदी बढ़ा है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों ने 13.21 फीसदी का रिटर्न दिया है।