BPCL September Quarter Results: सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 72 प्रतिशत घटकर 2,297.23 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 8,243.55 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1,17,948.75 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 1,16,657.34 करोड़ रुपये था।