भूषण पावर के अधिग्रहण मामले में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का असर इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन के बड़े मामलों पर पड़ेगा। जेएसडब्ल्यू स्टील ने 2019 में भूषण पावर का अधिग्रहण 19,350 करोड़ रुपये में किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस अधिग्रहण को रद्द कर दिया है। साथ ही उसने कंपनी के लिक्विडेशन का भी आदेश दिया है। भूषण पावर को कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों ने रिजॉल्यूशन प्रोसेस को चैलेंज किया था। उनकी दलील थी कि उनके दावों की अनदेखी की गई और रिजॉल्यूशन प्रोसेस में कई तरह की कमियां थीं। उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने रिजॉल्यूशन प्रोसेस में रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) और कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की भूमिका पर विचार किया।