राहत पैकेज की शर्तों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों की बैंक गारंटी वापस करने की शुरुआत कर दी है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों ने बताया कि सरकार के राहत पैकेज पर अमल होना शुरू हो गया है। दूरसंचार विभाग द्वारा कंपनियों को बैंक गारंटी वापसी शुरू कर दी गई है जिसके तहत अब तक दूरसंचार विभाग ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की ₹6000 करोड़ की बैंक गारंटी वापस की है। 1-2 हफ्ते में कंपनियों को बाकी बैंक गारंटी भी वापस मिल जाएगी।