ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) को अपने कारोबार में अगले 2 से 3 वर्षों में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों ही तरीकों से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। यह बात कंपनी ने रविवार, 15 दिसंबर को वीकली अपडेट में कही। ऑर्गेनिक ग्रोथ से मतलब है कि जब कंपनी अपनी कैपेसिटी पर एक्सपेंड करे, जैसे कि आउटपुट और सेल्स बढ़ाकर। इनऑर्गेनिक ग्रोथ का अर्थ है मर्जर या एक्वीजीशंस।
