Get App

Brightcom Group को अगले 2 से 3 वर्षों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद, ट्रेडिंग सस्पेंशन हटने पर दिया क्या नया अपडेट

Brightcom Group का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 10.2% बढ़कर 1,302.78 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा भी जून तिमाही की तुलना में लगभग 17% बढ़कर 187 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 8:23 AM
Brightcom Group को अगले 2 से 3 वर्षों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद, ट्रेडिंग सस्पेंशन हटने पर दिया क्या नया अपडेट
BSE और NSE के आदेश के अनुसार इस साल जून से ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में नॉर्मल/रेगुलर ट्रेडिंग बंद है।

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) को अपने कारोबार में अगले 2 से 3 वर्षों में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों ही तरीकों से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। यह बात कंपनी ने रविवार, 15 दिसंबर को वीकली अपडेट में कही। ऑर्गेनिक ग्रोथ से मतलब है कि जब कंपनी अपनी कैपेसिटी पर एक्सपेंड करे, जैसे कि आउटपुट और सेल्स बढ़ाकर। इनऑर्गेनिक ग्रोथ का अर्थ है मर्जर या एक्वीजीशंस।

ब्राइटकॉम ग्रुप ने अमेरिका, यूरोप और EMEA (Europe, Middle East, and Africa) जैसे बाजारों में अपने विस्तार के कारण ऐसा अनुमान लगाया। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आगे चलकर कौन सा देश इसके कारोबार में क्या योगदान देगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि उसका ट्रेडिंग सस्पेंशन कब खत्म होगा।

वीकली अपडेट में कहा गया है कि कंपनी ने दोनों स्टॉक एक्सचेंजों BSE और NSE को फीस का पेमेंट कर दिया है और NSE की ओर से पूछे गए सभी सवालों का समाधान भी हो गया है। कंपनी BSE से आगे के निर्देशों का इंतजार कर रही है। ब्राइटकॉम ग्रुप ट्रेडिंग सस्पेंशन को हटाए जाने को लेकर प्रोसेस को कारगर बनाने के लिए एक्सचेंजों के साथ मीटिंग की योजना बना रही है।

कब से और क्यों बंद है शेयरों में नॉर्मल ट्रेडिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें