Brightcom Group Shares: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की नॉर्मल ट्रेडिंग फिलहाल बंद है। हालांकि जल्द ही बाकी शेयरों की तरह इसका भी हर दिन लेन-देन हो सकेगा। कंपनी ने रविवार को एक इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में दिखाया कि उनकी दोनों एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अधिकारियों के साथ बैठकें हो रही हैं। इन बैठकों में ट्रेडिंग सस्पेंशन को रद्द करने के लिए जिन भी नियमों को पूरा करने की जरूरत है, उसे लेकर साथ मिलकर काम किया जा रहा है। शेयरों की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 8.88 रुपये के भाव पर है जबकि इसका रिकॉर्ड हाई लेवल 122.88 रुपये है जो इसने 24 दिसंबर 2021 को इंट्रा-डे में छुआ था और क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से यह 17 दिसंबर 2021 को 117.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था।