बाजार आज शानदार रिकवरी लेकर बंद हुआ है। सेंसेक्स में आज निचले स्तरों से करीब 350 अंकों का सुधार देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 180 अंक बढ़कर 35650 के करीब बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 10700 के पार टिकने में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक पर नजर डालें तो ये भी करीब 250 अंकों यानि 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 26986.80 के स्तर पर बंद हुआ है।
