Get App

ब्रॉडर इंडेक्सेस में 2 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट, 170 से ज्यादा स्मॉलकैप 10-23% टूटे, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

निफ्टी पर LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि कई दिनों में पहली बार इंडेक्स 23,500 से नीचे बंद हुआ। इसकी वजह से इंडेक्स पर मंदी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें शॉर्टटर्म सेंटीमेंट नरम बना हुआ है। इंडेक्स में 23,300 या 23,000 तक गिरावट की आशंका है। जबकि ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 23,550-23,600 पर देखने को मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 12:43 PM
ब्रॉडर इंडेक्सेस में 2 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट, 170 से ज्यादा स्मॉलकैप 10-23% टूटे, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल
इस हफ्ते के दौरान बाजार में FIIs ने 16,854.25 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि DIIs ने 21,682.76 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market Next Week: ब्रॉडर इंडेक्सेस ने दो महीने में अपना सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज किया। इसमें 3-6 प्रतिशत की गिरावट आई। मिश्रित वैश्विक बाजारों, तीसरी तिमाही के कॉरपोरेट आय अनुमानों में नरमी और भारत की आर्थिक मंदी पर चिंताओं के बीच इन्होंने मुख्य इंडेक्सेस से कमजोर प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,844.2 अंक या 2.32 प्रतिशत टूटकर 77,378.91 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 573.25 अंक या 2.38 प्रतिशत गिरकर 23,431.50 पर बंद हुआ। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेक्टोरल इंडेक्सेस में केवल बीएसई आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जबकि अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई पावर इंडेक्स में लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएसई पीएसयू इंडेक्स में 7 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई कैपिटल गुड्स और मेटल इंडेक्स दोनों में 5 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने हफ्ते के दौरान 16,854.25 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 21,682.76 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें