Get App

300 से अधिक स्मॉलकैप 10-32% गिरे, ब्रॉडर इंडेक्सेस ने किया अंडरपरफॉर्म, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

निफ्टी मीडिया, मेटल, रियल्टी में 7 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 5 प्रतिशत से अधिक फिसला। FIIs ने हफ्ते के दौरान भारतीय बाजारों में 20,024.27 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि इसकी भरपाई करते हुए DII ने 22,914.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 3:30 PM
300 से अधिक स्मॉलकैप 10-32% गिरे, ब्रॉडर इंडेक्सेस ने किया अंडरपरफॉर्म, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने कहा कि इंडेक्सेस में 24100/79000 के लेवल टूटने के बाद ही ताजा बिकवाली की आशंका है। इसके नीचे बाजार 24000-23800/78700-78300 तक लुढ़क सकता है

Market Next Week: शुक्रवार 25 अक्टूबर को समाप्त हुए लगातार दूसरे हफ्ते में दूसरी तिमाही के कमजोर प्रदर्शन, सभी सेक्टर्स में बिकवाली, FII द्वारा पैसा निकालने और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के कारण ब्रॉर्डर इंडेक्स ने मुख्य इंडेक्सेस के मुकाबले अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,822.46 अंक या 2.24 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 673.25 अंक या 2.70 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ।अक्टूबर महीने के लिए, दोनों बेंचमार्क में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स क्रमशः 3.2 प्रतिशत, 5.2 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत गिर गए।

सेक्टोरल मोर्चे पर, निफ्टी मीडिया, मेटल, रियल्टी में 7 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

इस हफ्ते FII रहे विक्रेता और DII बनें खरीदार

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने हफ्ते के दौरान भारतीय बाजारों से पैसे निकालना जारी रखा। उन्होंने 20,024.27 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि इसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा की गई। उन्होंने 22,914.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें