साल 2018 बाजार के लिए कोई खास नहीं रहा। कुल मिलाकर कहें तो छोटे पत्ते तो चले ही नहीं इक्का, राजा-रानी भी नहीं चले। चुनावों को देखते हुए अगला साल बाजार के लिए काफी दिलचस्प लग रहा है। तीन राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे से अनिश्चितता बढ़ी है। लेकिन बाजार ये जरूर मानकर चल रहा है कि खपत तो पक्के तौर पर बढ़ेगी और इसका फायदा बाजार को भी मिलेगा। ऐसे में 2019 में आपको कौन से पत्तों पर दांव लगाना चाहिए जिससे बाजी शर्तिया तौर पर आपके हाथ ही लगे इसलिए सीएनबीसी-आवाज देश के 9 दिग्गज एक्सपर्ट के साथ लेकर आए हैं ये खास शो 2019 नहले पर दहला। जिसमें हमारे साथ देगें मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के सौरभ मुखर्जी, मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय, प्रभुदास लीलाधर के दिलीप भट्ट, निर्मल बैंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोरा, एस पी तुलस्यान डॉटकॉम के एस पी तुलस्यान, एचडीएफसी सिक्योरिटी के वी के शर्मा, मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा और प्रकाश दीवान डॉटकॉम के प्रकाश दीवान।