Get App

ABB का मुनाफा बढ़ा, लेकिन शेयर गिरा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

ABB Share Price: JEFFERIES ने एबीबी पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 9050 रुपये से घटाकर 7130 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का सालाना आधार पर EBITDA अनुमान से 13% ज्यादा रहा और मार्जिन 3.54% बढ़ गया। बेहतर प्राइसिंग, रेवेन्यू मिक्स के चलते मार्जिन को सपोर्ट मिला है। Q4CY24 में 14% ग्रोथ देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 11:14 AM
ABB का मुनाफा बढ़ा, लेकिन शेयर गिरा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति
ABB के शेयर पर NOMURA रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने रिड्यूस रेटिंग देकर इसका टारगेट 4,970 रुपये तय किया है

ABB Share Price: इंजीनियरिंग सर्विसेस कंपनी एबीबी इंडिया (ABB India) के शेयर कल की गिरावट के बाद आज फ्लैट कारोबार करते नजर आ रहे हैं। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में सालाना 56% की बढ़ोतरी के साथ ₹528.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया जो Q4FY24 में ₹338.7 करोड़ से अधिक रहा। तिमाही के दौरान रेवन्यू 22% बढ़कर ₹3,364.9 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹2,757.5 करोड़ था। कंपनी कैलेंडर ईयर के हिसाब से अपने नतीजे जारी करती है। आज सुबह 10.43 बजे के करीब शेयर 0.27 प्रतिशत या 13.80 रुपये गिर कर 5128 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। शेयर पर नोमुरा और जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।

BROKERAGES ON ABB

NOMURA ON ABB

नोमुरा ने एबीबी पर रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को घटाकर रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4,970 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में ऑर्डरिंग में नरमी संभव है। 4QCY24 में ऑर्डर इन्फ्लो अनुमान से 24% कम देखन को मिला। इन्होंने CY25/CY26 के लिए EPS अनुमान 7/15% घटाया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें