ABB Share Price: इंजीनियरिंग सर्विसेस कंपनी एबीबी इंडिया (ABB India) के शेयर कल की गिरावट के बाद आज फ्लैट कारोबार करते नजर आ रहे हैं। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में सालाना 56% की बढ़ोतरी के साथ ₹528.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया जो Q4FY24 में ₹338.7 करोड़ से अधिक रहा। तिमाही के दौरान रेवन्यू 22% बढ़कर ₹3,364.9 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹2,757.5 करोड़ था। कंपनी कैलेंडर ईयर के हिसाब से अपने नतीजे जारी करती है। आज सुबह 10.43 बजे के करीब शेयर 0.27 प्रतिशत या 13.80 रुपये गिर कर 5128 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। शेयर पर नोमुरा और जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।
