Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के तीसरी तिमाही में नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 18 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इसकी ब्याज से कमाई भी साढ़े 22 परसेंट बढ़ी। कंपनी ने FY26 के लिए मुनाफे में 22 से 23% और AUM में 25% ग्रोथ का गाइडेंस दिया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) Q3 FY24 में 7655 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत बढ़कर 9382 करोड़ रुपये हो गई। नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।
