Bihar CM Oath Ceremony: बिहार में NDA की शानदार जीत के बाद नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का एक बड़ा जमावड़ा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए गांधी मैदान में बड़े पैमाने पर सुरक्षा और अन्य तैयारियां सोमवार से ही शुरू हो गई हैं।
