विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने वीवर्क इंडिया पर कवरेज शुरू किया है। 18 नवंबर को इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। कंपनी के शेयर 11:25 बजे करीब 4 फीसदी चढ़कर 639 रुपये पर चल रहे थे। जेफरीज ने वीवर्क इंडिया के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए 790 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि 17 नवंबर को क्लोजिंग प्राइस से यह स्टॉक 29 फीसदी तक चढ़ सकता है।
