Get App

WeWork India share price: इस स्टॉक में दिख सकती है 30% तेजी, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह

WeWork India share price: जेफरीज ने कहा है कि WeWork India रेवेन्यू के लिहाज से इंडिया की सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर है। कंपनी की ग्रोथ तेज रही है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस वजह से वीवर्क इंडिया के लिए आगे अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। इंडिया में वीवर्क इंडिया की मजबूत पोजीशन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 12:12 PM
WeWork India share price: इस स्टॉक में दिख सकती है 30% तेजी, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह
वीवर्क इंडिया के शेयर 18 नवंबर को 11:25 बजे करीब 4 फीसदी चढ़कर 639 रुपये पर चल रहे थे।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने वीवर्क इंडिया पर कवरेज शुरू किया है। 18 नवंबर को इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। कंपनी के शेयर 11:25 बजे करीब 4 फीसदी चढ़कर 639 रुपये पर चल रहे थे। जेफरीज ने वीवर्क इंडिया के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए 790 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि 17 नवंबर को क्लोजिंग प्राइस से यह स्टॉक 29 फीसदी तक चढ़ सकता है।

वीवर्क इंडिया के लिए अच्छी संभावनाएं

जेफरीज ने कहा है कि WeWork India रेवेन्यू के लिहाज से इंडिया की सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर है। कंपनी की ग्रोथ तेज रही है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस वजह से वीवर्क इंडिया के लिए आगे अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। इंडिया में वीवर्क इंडिया की मजबूत पोजीशन है। इससे प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले इसका एवरेज रेवेन्यू पर मेंबर (ARPM) और मार्जिन ज्यादा है।

रेवेन्यू का सीएजीआर 22% रहने का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें