Get App

QSR Stocks : रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे प्रीमियम ब्रांड के आउटलेट्स, यात्री ले सकेंगे मैकडॉनल्ड्स, KFC और Pizza Hut का मजा

QSR Stocks : एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर बड़े फूड ब्रांड्स को मंजूरी मिलना WESTLIFE, SAPPHIRE FOODS जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। यह कैटरिंग को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला है। इस फैसले के चलते रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स खुलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 12:36 PM
QSR Stocks : रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे प्रीमियम ब्रांड के आउटलेट्स, यात्री ले सकेंगे मैकडॉनल्ड्स, KFC और Pizza Hut का मजा
QSR Companies in Focus : रेलवे कैटरिंग की नई कैटेगिरी लाएगी। अभी टी स्टॉल, मिल्क बार और जूस बार कैटेगिरी मौजूद है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने QSR ब्रान्ड लॉन्च करने की गुजारिश की है

QSR Stocks : क्विक सर्विस रेस्ट्रांट ( Quick Service Restaurant) कंपनियों के लिए काफी अच्छी खबर आई है। अगर आपको रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले खाने का जायका पसंद नहीं है तो ये खबर आपके लिए हैं। जी हां, अब रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम ब्रांड के आउटलेट्स खुलेंगे। रेलवे का फैसला QSR कंपनियों के कितना फायदेमंद है, आइए इस पर बात करते हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर बड़े फूड ब्रांड्स को मंजूरी मिलना WESTLIFE, SAPPHIRE FOODS जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। यह कैटरिंग को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला है। इस फैसले के चलते रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स खुलेंगे। अब रेलवे स्टेशनों पर मैकडॉनल्ड्स, KFC, Pizza Hut जैसे प्रीमियम ब्रांड के आउटलेट्स देखने को मिलेंगे। यहां यात्री प्रीमियम ब्रांड के खाने का मजा ले सकेंगे।

रेलवे कैटरिंग की नई कैटेगिरी लाएगी। अभी टी स्टॉल, मिल्क बार और जूस बार कैटेगिरी मौजूद है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने QSR ब्रान्ड लॉन्च करने की गुजारिश की है।

इसको मानते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ी राहत देते हुए प्रीमियम ब्रांड केटरिंग आउटलेट की अनुमति देने का फैसला किया है। जो कि सभी रेल जोन में लागू होने वाला है। इसके तहत अब मैकडोनाल्ड, केएफसी, पिज्जा हट, बास्किन रॉबिन्स, हल्दीराम, बीकानेर वाला,रीबॉक जैसे ब्रांड स्टेशन परिसर में अपने फूड आउटलेट खोल सकेंगे। आने वाले दिनों में कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।

रेलवे ने इस बात की भी जानकारी दी है कि प्रीमियम ब्रांड वाले ये नए आउटलेट अब सिर्फ ई-ऑक्शन के जरिए ही दिए जाएंगे। इसके लिए ई-ऑक्शन सिस्टम में एक नया सेक्शन बनाया जाएगा। हर आउटलेट पांच साल के लिए मिलेगा। ठीक वैसे ही है जैसे बाकी कैटरिंग स्टॉल दिए जाते हैं। लाइसेंस फीस और दूसरी शर्त भी मौजूद कैटरिंग पॉलिसी के अनुसार ही रहेंगी।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें