फूड इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शुमार ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने कल 1 फरवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किये। नतीजों के बाद शेयर में शानदार रैली देखने को मिल रही है। इसने आज अपने 52 वीक हाई को टच कर लिया। इस समय यह स्टॉक 4 फीसदी की तेजी के साथ 4,545.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 932.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 465 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 369.2 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 17.4% बढ़कर 4,196.8 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके 4,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 3,575 करोड़ रुपये रही थी।