Get App

Budget को ब्रोकरेजेज का थम्स अप, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें अब किन सेक्टर्स में बनेगा पैसा

BUDGET पर सीएलएसए ने राय देते हुए कहा कि बजट के बाद कंजम्पशन पर फोकस बढ़ेगा। बड़े विनिवेश आंकड़े से PSUs शेयरों पर दबाव बढ़ेगा। PSU शेयर अंडर परफॉर्म कर सकते हैं। लेकिन स्टेपल्स से जुड़े शेयरों पर ओवरवेट नजरिया है। हालांकि इंडस्ट्रियल पर हमारा अंडरवेट नजरिया बरकरार है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 9:52 AM
Budget को ब्रोकरेजेज का थम्स अप, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें अब किन सेक्टर्स में बनेगा पैसा
BUDGET पर जेपी मॉर्गन ने कहा कि बजट का पुरानी धारणाओं पर जोर ज्यादा है। टैक्स कट से राहत मिली है। लेकिन एक्सपेंडिचर पर दबाव बना हुआ है

Budget 2025- बजट 2025 में वित्त मंत्री ने PM मोदी का वादा पूरा किया। बजट में मिडिल क्लास को लक्ष्मी की सौगात मिली। अब 12 लाख सालाना इनकम टैक्स फ्री हो गई है। 24 लाख तक कमाई वालों के लिए 25% वाला नया टैक्स स्लैब लाया गया है। मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट को ब्रोकरेज का  थम्स अप मिला है। कोटक इंस्टीट्यूशनल ने कंजम्पशन और बॉन्ड मार्केट के लिए इस बजट को अच्छा बताया है। जेपी मॉर्गन, CLSA का कहना है कि टैक्स तोहफे से अर्बन कंजम्पशन को बूस्ट मिलेगा। बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा बजट में ग्रोथ और Fiscal  Prudence में अच्छा बैलेंस किया गया है।

CLSA ON Budget

सीएलएसए ने बजट पर राय देते हुए कहा कि बजट के बाद कंजम्पशन पर फोकस बढ़ेगा। बड़े विनिवेश आंकड़े से PSUs शेयरों पर दबाव बढ़ेगा। PSU शेयर अंडर परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि इंडस्ट्रियल पर हमारा अंडरवेट नजरिया बरकरार है। लेकिन स्टेपल्स से जुड़े शेयरों पर ओवरवेट नजरिया है

JP MORGAN ON Budget

जेपी मॉर्गन ने बजट पर कहा कि बजट का पुरानी धारणाओं पर जोर ज्यादा है। टैक्स कट से राहत मिली है। लेकिन एक्सपेंडिचर पर दबाव बना हुआ है। टैक्स कटौती से अर्बन कंजम्पशन को बूस्ट मिलेगा। टैक्स कटौती का GDP में 0.3% योगदान रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें