Budget 2025- बजट 2025 में वित्त मंत्री ने PM मोदी का वादा पूरा किया। बजट में मिडिल क्लास को लक्ष्मी की सौगात मिली। अब 12 लाख सालाना इनकम टैक्स फ्री हो गई है। 24 लाख तक कमाई वालों के लिए 25% वाला नया टैक्स स्लैब लाया गया है। मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट को ब्रोकरेज का थम्स अप मिला है। कोटक इंस्टीट्यूशनल ने कंजम्पशन और बॉन्ड मार्केट के लिए इस बजट को अच्छा बताया है। जेपी मॉर्गन, CLSA का कहना है कि टैक्स तोहफे से अर्बन कंजम्पशन को बूस्ट मिलेगा। बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा बजट में ग्रोथ और Fiscal Prudence में अच्छा बैलेंस किया गया है।